चन्दौली
ठेकेदार ने तोड़ी पुलिया, निर्माण में देरी से नाराज ग्रामीण, आवागमन में परेशानी
चंदौली। जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के ओरवा गांव को जोड़ने वाली अमिलाई माइनर पर बनी पुलिया को ठेकेदार ने छह माह पहले तोड़ दिया, लेकिन अब तक इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ। इस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बांस-बल्ली के सहारे आने-जाने को मजबूर हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
गौरतलब है कि पुलिया जर्जर हो गई थी, जिसे देखते हुए सिंचाई विभाग ने निर्माण के लिए धन स्वीकृत कर निविदा जारी की थी। ठेकेदार ने पुलिया को पूरी तरह तोड़ दिया, लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ। इससे हजारों की आबादी प्रभावित हो रही है। सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और मरीजों को हो रही है।
ग्रामीण भाईलाल, सत्येंद्र और अश्वनी का कहना है कि वैकल्पिक रास्ता न होने के कारण लोग खुद बांस-बल्ली लगाकर आवागमन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पुलिया का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।