Connect with us

चन्दौली

न्यायालय भवन निर्माण को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को सौंपा पत्रक

Published

on

चंदौली (जयदेश)। दीवानी न्यायालय निर्माण की मांग को लेकर डिस्ट्रिक डेमोक्रेटिक अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को पत्रक सौंपा।

इस दौरान अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विगत लगभग 27 वर्ष पूर्व जनपद का सृजन तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने किया था। जनपद सृजन के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला मुख्यालय पर सुविधाओं का अभाव बना है। साथ ही दीवानी न्यायालय भवन निर्माण की मांग अधिवक्ता विगत कई वर्षो से कर रहे है। साथ ही उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य उच्चाधिकारियों से मिलकर गुहार लगा चुके है। इसके बाद भी न्यायालय भवन निर्माण की ओर कोई सार्थक पहल आज तक नही किया गया है।

उन्होंने बताया कि विगत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया था कि कुंभ मेला के समाप्ति के बाद उच्च न्यायालय से वार्ता कर दीवानी न्यायालय भवन निर्माण का उद्घाटन किया जाएगा। महाकुंभ का आयोजन महाराज जी के आर्शीवाद से सकुशल सम्पन्न हो गया है।

बताया कि न्यायालय भवन निर्माण के लिए 2.86 करोड़ का बजट पास किया जा चुका है। इसलिए अब जनपद के अधिवक्ताओं को मुख्यमंत्री के आर्शीवाद की आवश्यकता है। महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि अतिशीघ्र जनपद आगमन कर न्यायालय भवन निर्माण का शिलान्यास करें। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष सिंह, एडवोकेट शमशुद्दीन, एडवोकेट राहुल सिंह, राजबहादुर सिंह, प्रवीण यादव आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa