Connect with us

मिर्ज़ापुर

मिर्जापुर पुलिस ने महिलाओं को पढ़ाया सुरक्षा संग जागरूकता का पाठ

Published

on

मिर्जापुर पुलिस द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के उद्देश्य से “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5 के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सोमेन बर्मा के निर्देशन में महिला बीट आरक्षी, एंटी रोमियो टीम और पुलिस अधिकारीगण द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, मंदिरों, शॉपिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज और गांवों में जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वानिधि योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, वन स्टॉप सेंटर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना और महिला ई-हाट योजना सहित कई लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट और महिला उत्पीड़न की रोकथाम से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही, ऑपरेशन मुक्ति के तहत बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जागरूक किया गया। छोटे बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाया गया और किसी भी प्रकार की समस्या पर अपने अभिभावकों या पुलिस को तुरंत जानकारी देने की सलाह दी गई।

Advertisement

सोशल मीडिया की सुरक्षा, साइबर अपराधों और डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के साथ 1090 (वीमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन) और 102 (स्वास्थ्य सेवा) सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page