चन्दौली
राशन कार्ड बनवाने के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण, अधिकारी कार्यालय से नदारद

चंदौली (जयदेश)। जिले के सकलडीहा तहसील कार्यालय पर स्थित आपूर्ति कार्यालय के अधिकारी अपने कार्यालय से नदारद पाये गये। जहां राशन कार्ड में नाम बढ़ाने तथा नये राशन कार्ड बनवाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा कार्यालय का चक्कर लगाया जा रहा है। वहीं सुबह से 12:00 बजे तक आपूर्ति निरीक्षक अपनी कुर्सी पर विराजमान नहीं पाये गये।
इस संबंध में जब उपस्थित लोगों से जानकारी प्राप्त की गई तो कोई भी संतोषजनक जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी। जबकि इससे पूर्व कार्यालय पर उपस्थित होकर जब राशन कार्ड में नाम जोड़े जाने तथा नए राशन कार्ड बनाए जाने की क्रम में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि पूर्ति निरीक्षक की ड्यूटी महाकुंभ मेले में लगी हुई है। जिसके कारण राशन कार्ड में नाम बढ़ाने के साथ नए राशन कार्ड बनाने का कार्य अभी स्थगित है।
.
वहीं अन्य तहसीलों पर कार्य प्रारंभ है परंतु आईडी प्राप्त नहीं होने के कारण यह सारे कार्य अभी नहीं हो पाएंगे। जबकि पूर्व में राशन कार्ड की केवाईसी का कार्य प्रारंभ है। वहीं जिन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में उनके परिवार जनों का नाम किन्ही कारणवश छूट गया है, तथा जो नए उपभोक्ता अपना राशन कार्ड बनवाना चाह रहे हैं उनका कार्य कई दिनों से अधर में पड़ा हुआ है।
आपूर्ति निरीक्षक 28 फरवरी को कार्यालय पर उपस्थित हो जाएंगे इसी वजह से कई वक्ताओं द्वारा शुक्रवार को कार्यालय पर उपस्थित होकर अपने कार्य को पूर्ण करने की मंशा से उपस्थिति दर्ज कराई गई। परंतु कार्यालय पर अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने के कारण लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।