Connect with us

आजमगढ़

होली-रमजान पर शांति और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर

Published

on

आजमगढ़ (जयदेश)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बीती देर सायं आगामी रमजान और होली पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण और हर्षोल्लासपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद के सभी विभागीय अधिकारियों, प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारियों, व्यापार संगठनों, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों और संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया।

जिलाधिकारी ने बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को त्योहारों से संबंधित समस्त तैयारियां समय रहते सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आकस्मिकता की स्थिति में मंडलीय व जिला चिकित्सालयों के साथ-साथ सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को पूरी तरह सतर्क रखा जाए, साथ ही चिन्हित स्थानों पर एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखा जाए। सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि सभी नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए, विशेष रूप से मंदिरों और मस्जिदों के आसपास सफाई और चूना आदि का छिड़काव अनिवार्य रूप से किया जाए।

उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों के आसपास प्रतिबंधित पशुओं की रोकथाम के लिए पशुपालकों को नोटिस जारी करने और उन्हें इस संबंध में अवगत कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। अग्निशमन विभाग को निर्देश दिया गया कि फायर ब्रिगेड गाड़ियों और आवश्यक उपकरणों को पूरी तरह तैयार रखा जाए ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके।

Advertisement

विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि समुचित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और होलिका दहन स्थलों पर लटके हुए तारों और जर्जर पोलों की मरम्मत तत्काल कराई जाए।

लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत कराने के सख्त निर्देश दिए गए।खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि त्योहारों के मद्देनजर मिठाई की दुकानों की सघन जांच की जाए, मिठाइयों के सैंपल लिए जाएं और मिलावटी व नकली मिठाइयों की बिक्री किसी भी सूरत में न होने दी जाए। इसके लिए विभागीय टीम बनाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि नकली शराब की बिक्री पर सख्त रोक लगाई जाए, सभी शराब दुकानों की नियमित जांच की जाए और एसडीएम, एसएचओ व आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित समयावधि के बाद शराब की बिक्री न हो।

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और एसएचओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक सुनिश्चित कराएं और उन बैठकों में उठाए गए मुद्दों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस विभाग और आमजन के सहयोग से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया जाए। किसी भी व्यक्ति पर जबरदस्ती रंग न लगाया जाए और लोगों को अधिक से अधिक ऑर्गेनिक रंगों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे और लोगों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या न हो।

Advertisement

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम और एसएचओ अपने-अपने क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों की कमेटी गठित करें और जिम्मेदार लोगों को सम्मिलित कर त्योहार को सफल बनाएं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर किसी भी प्रकार के विवाद का समय पर समाधान करें।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सभी एसएचओ को निर्देश दिया कि वे होलिका दहन स्थलों का स्वयं निरीक्षण करें और आयोजकों से आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों और चौकीदारों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दें और प्रत्येक थाने पर होलिका दहन स्थलों की सूची अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी डीजे संचालकों को निर्धारित डेसीबल सीमा में ही ध्वनि प्रसारण की अनुमति दी जाए और मंदिर, मस्जिद तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि परिसर के बाहर न जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।

निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वालों पर शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का सवाल न उठे और होली व रमजान के त्योहार आपसी भाईचारे व गंगा-जमुनी तहजीब के साथ संपन्न हों।

Advertisement

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त एसएचओ, सभी विभागीय अधिकारी और व्यापार व नागरिक संगठनों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बैठक में व्यापार संगठन और नागरिक संगठन के प्रतिनिधियों के सुझाव सुने गए और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page