चन्दौली
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी की तत्परता से गुमशुदा बालक सकुशल मिला, परिवार ने जताया आभार

चंदौली। जिले की बबुरी पुलिस की सतर्कता से एक परिवार को उनकी खोयी खुशियां लौटा दी। बबुरी कस्बे में लापता हुए बालक को पुलिस ने महज दो दिनों में खोज निकाला। जय प्रकाश के पुत्र श्लोक के अचानक लापता होने से परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने बबुरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी ने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम के साथ खोजबीन शुरू कर दी। लगातार जांच-पड़ताल के बाद गुरुवार को पुलिस ने बनारस से बालक को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया।
बालक के सुरक्षित लौटने पर परिवार ने राहत की सांस ली और बबुरी पुलिस की सराहनीय कार्यशैली के लिए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इस घटना ने फिर साबित कर दिया कि बबुरी पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर है।