चन्दौली
तालाब पट्टे के पैसों के विवाद में मारपीट, तीन लोग घायल
चंदौली। जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के पांडेयपुर बाजार में तालाब पट्टे के पैसों को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों और चैन से हमला कर तीन लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने बबुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, चंदाइत गांव स्थित तालाब के पट्टे में सिकंदरपुर रतरांव निवासी अम्बिका बिंद और चंदाइत निवासी भरत सोनकर की हिस्सेदारी थी। भरत ने पट्टे में हिस्सेदारी के लिए अम्बिका को तीन लाख बत्तीस हजार रुपये दिए थे, लेकिन बाद में अम्बिका ने अनुबंध तोड़कर हिस्सेदारी देने से मना कर दिया। जब भरत ने अपने पैसे वापस मांगे तो विवाद गहरा गया।
गुरुवार को पांडेयपुर बाजार में भरत और अम्बिका आमने-सामने हो गए, जहां पैसों को लेकर बहस मारपीट में बदल गई। इसी दौरान भरत के स्वजन पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में भरत सोनकर, राजू सोनकर और रोहित सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।