मिर्ज़ापुर
महाशिवरात्रि पर मुंबई के श्रद्धालु से दबंगों ने की मारपीट

मिर्जापुर के जिगना क्षेत्र स्थित बिहसड़ा बाजार के शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर मुंबई से आए श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा और भव्यता के साथ पूजा-अर्चना कर रहे थे। इसी दौरान इलाके के दबंगों—प्रीतम चौरसिया, दीपक चौरसिया, सौरभ चौरसिया और शुभम चौरसिया ने अचानक उन पर हमला बोल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से श्रद्धालुओं को बेरहमी से पीटा, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि प्रीतम चौरसिया ने एक श्रद्धालु पर डंडा और पत्थर से हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया।
घटना के बावजूद दबंगों के हौसले बुलंद दिखे, और पुलिस के सामने भी उन्होंने अपनी गुंडागर्दी जारी रखी। इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पीड़ितों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
Continue Reading