वाराणसी
महाशिवरात्रि पर पारंपरिक धूमधाम से निकली शिव बारात, मंत्री रविन्द्र जायसवाल हुए शामिल
वाराणसी में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पारंपरिक शिव बारात धूमधाम से निकाली गई। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने अपने पुत्र आयुष जायसवाल के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और फिर शिव बारात में शामिल हुए।
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए जिला प्रशासन द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारी भीड़ के बावजूद शिव बारात पूरी परंपरा और भव्यता के साथ निकाली गई। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने उम्दा प्रबंध किए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।
Continue Reading