वाराणसी
7 घंटे में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, विदेशों से भी पहुंचे भक्त
काशी के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों का उमड़ा हुजूम
वाराणसी। महाशिवरात्रि पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भोर 3.30 बजे से ही झांकी दर्शन जारी है। मंदिर की वेबसाइट पर ज्योर्तिलिंग दर्शन की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है। रात के ढाई बजे विशेष मंगला आरती की शुरुआत हुई और 3.30 बजे तक चली। इसके बाद मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए। इस दौरान शिव भक्तों पर पुष्पवर्षा की गई।सुबह 6 बजे तक करीब 1 लाख 79 हजार लोगों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया।

मंदिर के बाहर करीब तीन किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। काशी में ऐसा लग रहा है मानों सभी रास्ते बाबा विश्वनाथ की चौखट तक जा रहे हैं। शिव भक्तों का कारवां लगातार मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंच रहा है।सुबह 10 बजे तक करीब 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया है। बाबा का दरबार लगातार कुल 36 घंटे से ज्यादा समय तक खुला रहेगा।

इस दौरान करीब 10 लाख भक्तों के मंदिर आने का अनुमान है। काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मौसम अच्छा है और धूप भी निकली है। ऐसे में भारी संख्या में लोग बाबा का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
