वाराणसी
65 वर्षीय अज्ञात बृद्ध की पुल से गिरकर मौत
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर रिंग रोड़ फेस वन के प्लाई ओभर अंडर पास के पास ऊपर रोड से गिरकर 65वर्षीय अज्ञात बृद्ध की मौत हो गयी है| मृतक बृद्ध सफेद कलर का कुर्ता पैजामा और सफेद रंग का गमछा पहना हुआ है| सुबह जब स्थानीय लोगो ने देखा तो मामले की जानकारी शिवपुर पुलिस को दी| मौके पर हल्का प्रभारी दरोगा प्रदीप यादव एवम उनके हमराही हेडकांस्टेबल सिंकंदर महान घटना स्थल पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगो की मदद से पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है वही अज्ञात मृतक बृद्ध की पहचान नही हो सकी है| जिस किसी भी सज्जन को उपरोक्त मृतक के बारे में जानकारी हो तो कृपया प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0 गौतम के CUG न0 9454404399 या दरोगा प्रदीप यादव हल्का प्रभारी के मो0 न0 8858090097पर सूचना देकर पहचान करा सकते है,घटना बीतीरात की है|