पूर्वांचल
6 महीनों से पुष्टाहार वितरण न होने से महिलाओं ने तहसील पर किया प्रदर्शन
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में पुष्टाहार वितरण नहीं होने से नाराज होकर शनिवार को क्षेत्र के मरवटिया गांव की महिलाओं ने स्थानीय तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही साथ आरोप लगाया कि पिछले छह माह से बच्चों को राशन नहीं मिल रहा है। इसकी शिकायत के बाद भी अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि जल्द ही पुष्टाहार का वितरण नहीं किया गया और जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन भी किया जाएगा, ताकि ऐसी आंगनवाड़ियों को संरक्षण देने वाले बेइमान अफसरों की पोल खोली जाए।
मामले की जानकारी होने पर एसडीएम ने बीडीओ और खंड शिक्षा अधिकारी को गांव में पहुंच कर मामले की जांच करने का निर्देश देते हुए कहा कि, गांव में जाकर लाभार्थी महिलाओं का बयान लेने के साथ ही उनका वीडियो भी बनाएं।
पुष्टाहार मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में वंदना कुमारी, सरोज, मनीषा, ज्योति, बसंती, मोहिनी, नेमा, सोनिया, मांडवी, गीता, चंपा, राजमती आदि शामिल रहीं।
