खेल
बड़ी खबर: भारत और इंग्लैंड के बीच पाचवां और अंतिम टेस्ट मैच रद्द

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच आज से खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को टाल दिया गया है। कोरोना के मद्देनजर बोर्ड ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नही हुई है कि यह मैच कब खेला जाएगा। लेकिन फिलहाल एक या फिर दो दिनों के लिए मैच को टाला गया है।
बता दें कि पिछले दिनों टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ साथ सपोर्ट स्टाफ के तीन और सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान ही कोरोना पॉजीटिव आये थे वहीं कल एक कोरोना का और नया मामला सामने आया था। असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी पांचवें टेस्ट मैच से पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। खिलाड़ियों की भी जांच की गई लेकिन सबकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। चौथे टेस्ट को जीतकर भारत ने यह बढ़त हासिल की थी। लेकिन माना जा रहा है कि अब पांचवां टेस्ट रद्द हो जाएगा, जिससे यह सीरीज भारत के नाम हो गई है। साथ ही आपको एक जानकारी और दे दें कि विराट कोहली ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, दोनों के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम की है।