Connect with us

बड़ी खबरें

बनारस में 357 सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम, डाक विभाग ने 2 लाख बालिकाओं के खोले खाते

Published

on

वाराणसी। बालिकाएं आने वाले कल का भविष्य हैं। उनके उज्जवल भविष्य के लिए अभी से उन्हें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ़ करने की जरूरत है। इसमें ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज भी डाकघर की बचत योजनाएं सर्वाधिक लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी-दर-पीढ़ी पैसे जमा करते हैं। उक्त उद्गार ‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ के तहत बैंकिंग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये। डाक विभाग द्वारा वाराणसी, जौनपुर, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, बलिया जनपदों में अभियान चलाकर सुकन्या समृद्धि, डाक बचत योजनाओं और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खुलवाए गए।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि देश इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हमारे देश में बेटियों का स्थान अहम है। नवरात्र में हमारे यहां कन्याओं को पूजने की परंपरा है। ऐसे में 10 साल तक की बेटियों का मात्र 250 रुपये से डाकघर में खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का ही एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुड़ा हुआ है।वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक 2 लाख बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं, वहीं 357 गांवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाया जा चुका है।

पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि इस योजना के आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक आयाम भी महत्वपूर्ण हैं। इसमें जमा धनराशि पूर्णतया बालिकाओं के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि नवरात्र में गरीब व वंचित परिवार की नौ बेटियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर नई पहल करें।

श्री यादव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकघर वित्तीय समावेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डिजिटल बैंकिंग के तहत घर बैठे खाता खोलने के साथ आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा डाकिये के माध्यम से घर बैठे किसी भी बैंक के खाते से राशि निकालने की अनूठी सुविधा दी जा रही है। डाकिया अब चलते-फिरते बैंक हो गए हैं। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक विभिन्न बचत योजनाओं में 37.50 लाख खाते और 4.25 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खुल चुके हैं। इनमें इस वित्तीय वर्ष में कोरोना महामारी के बीच क्रमशः 1.62 लाख और 59 हजार खाते खोले गए हैं।

वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर राजन ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना से बेटियों को जोड़ने हेतु डाककर्मियों द्वारा घर-घर जाकर पहल की जा रही है। इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रूपये जमा किये जा सकते हैं। बालिका के 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने अथवा 10वीं कक्षा पास कर लेने के उपरांत जमा राशि का 50 प्रतिशत तक निकाला जा सकता है। खाते की परिपक्वता अवधि खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष है, तथापि बालिका द्वारा 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के बाद विवाह के समय बंद किया जा सकता है।

Advertisement

वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर संजय वर्मा ने बताया कि, सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है और जमा धनराशि व अर्जित ब्याज पर आयकर छूट भी है। खाता खोलने के लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र,अभिभावक का परिचय पत्र व निवास प्रमाण के साथ दो फोटो की जरूरत होती है।

इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मंडलों में कई स्थानों पर मेलों का आयोजन किया गया, जिसमें वाराणसी पूर्वी मंडल के गोपालपुर, रामपुर एवं बनौली खुर्द में प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी पूर्वी मंडल राजन, प्रवर डाकपाल वाराणसी प्रधान डाकघर चंद्रशेखर सिंह बरुआ, सहायक अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र, निरीक्षक डाकघर बलवीर सिंह, वाराणसी पश्चिम मंडल के भवानीपुर, कुंवर व मेहंदीगंज में अधीक्षक डाकघर वाराणसी पश्चिम मंडल संजय वर्मा, सहायक अधीक्षक आरके चौहान, निरीक्षक डाकघर शशिकांत, इन्द्रजीत पाल, जौनपुर मंडल के खुदौली, तेजिबाज़ार, कुसियां एवं मिर्सादपुर में अधीक्षक डाकघर जौनपुर मंडल पीसी तिवारी, सहायक अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, एसके चौधरी, निरीक्षक डाकघर रमेश यादव एवं एपी गोस्वामी, बलिया मंडल के बसरिकापुर, देवकली, पुर एवं बेलहरी में अधीक्षक डाकघर बलिया मंडल संजय त्रिपाठी, सहायक अधीक्षक पीके पाठक, निरीक्षक डाकघर रविन्द्र साह, अंगद यादव, सर्वेश सिंह, गाजीपुर मंडल के रूहीपुर, असवार, चौरी एवं गोसंदेपुर में अधीक्षक डाकघर दिनेश साह, सहायक अधीक्षक मासूम रजा रश्दी, परमानंद, निरीक्षक डाकघर जयगोपाल पाण्डेय समेत डाकघर के विभिन्न कर्मी एवं सम्मानित जनता ने भागीदारी की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page