Connect with us

कोरोना

मुंबई के केईएम मेडिकल कॉलेज में 29 छात्र कोरोना पॉजिटिव, सभी ने लगवाई थी दोनों डोज

Published

on

1100 छात्र कॉलेज अटेंड कर रहे हैं कॉलेज के 30 सीनियर, जूनियर और ट्रेनी ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे

मुंबई के केईएम मेडिकल कॉलेज में 29 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 27 ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी थी। इन 29 विद्यार्थियों में से 23 एमबीबीएस के सेकेंड ईयर के हैं और 6 एमबीबीएस के पहले साल के स्टूडेंट है।

हॉस्पिटल के डीन डॉक्टर हेमंत देशमुख को मुताबिक इस वक्त 1100 छात्र कॉलेज अटेंड कर रहे है। अभी कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब मध्य प्रदेश के महू स्थित आर्मी वार कॉलेज के 30 सीनियर, जूनियर और ट्रेनी ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

इन सभी ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली थी। पॉजिटिव आए सभी ऑफिसर्स में किसी तरह का कोई लक्षण नहीं था, सभी को आइसोलेशन में रखा गया था. हाल में कर्नाटक के बेंगलुरु में श्री चैतन्य गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल के 60 स्टूडेंट्स भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।

इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हड़कंप मच गया था. जिला प्रशासन के मुताबिक 480 छात्रों के कोविड-19 टेस्ट किए गए थे जिनमें कक्षा 11 और 12 की लड़कियां कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। स्कूल में कोविड विस्फोट के बाद अधिकारियों ने संस्थान को सील कर दिया है।

Advertisement

भारत में पिछले 24 घंटों में 26 हजार से भी अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 277 लोगों की जान गई है। जबकि 28 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 2,75,224 हैं। वहीं कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,30,43,144 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 4,48,339 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। महत्वपूर्ण बात ये है कि अब तक 89,02,08,007 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 64,40,451 लोगों को पिछले 24 घंटे में कोरोना का टीका लगा है।

पिछले 24 घंटों के कोरोना के कुल 26,727 मामलों में से 15,914 नए मामले सिर्फ केरल राज्य के हैं। वहीं कुल 277 मौतों के आकड़ों में 122 लोगों की मौत भी इसी राज्य में हुई है। राज्य में रोजाना हजारों मामले रिपोर्ट हो रहे हैं, जो राज्य के साथ साथ पूरे देश के लिए चिंता की बात है।

अगर टेस्टिंग की बात की जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोविड-19 के सैंपल का टेस्टिंग आंकड़ा भी 57 करोड़ को पार कर गया है। मंत्रालय के अनुसार, 30 सितंबर 2021 तक 57,04,77,338 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है। इसमें 15,20,899 सैंपल्स की टेस्टिंग केवल सितंबर माह के आखिरी दिन हुए हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page