जौनपुर
26 जनवरी तक नहीं बनवाया किसान कार्ड तो रुक सकती है सम्मान निधि : जिलाधिकारी
कहां बनवा सकते हैं किसान कार्ड ?
जौनपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं का त्वरित व पारदर्शी लाभ सुनिश्चित करने के लिए जिले के किसानों के आधार की तर्ज पर किसान कार्ड बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि 26 जनवरी तक किसान कार्ड बनवाना अनिवार्य है, अन्यथा किसानों की अगली किस्त रुक सकती है।
क्या है किसान कार्ड ?
किसानों की आय बढ़ाने और योजनाओं का लाभ देने के लिए एग्री स्टैक योजना के तहत किसान रजिस्ट्री की जा रही है। इसमें किसान का आधार नंबर, खेत का खसरा नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य विवरण दर्ज किए जाएंगे। रजिस्ट्री पूरी होने के बाद किसानों को यूनिक नंबर जारी होगा, जिससे उनका पूरा रिकॉर्ड देखा जा सकेगा।
किसान कार्ड बनवाने का महत्व
योजनाओं का लाभ: पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
आसान ऋण प्रक्रिया: किसानों को ऋण लेने के लिए बार-बार दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी।
फसल बीमा और आपदा राहत: फसल बीमा और आपदा के दौरान क्षति पूर्ति में सहायता।
राजस्व विवादों का समाधान: भूमि से जुड़े विवादों का निस्तारण सरल होगा।
कहां बनवा सकते हैं किसान कार्ड ?
शिविर: जिले के सभी राजस्व गांवों में कृषि, पंचायत, और राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में शिविर लगाए जा रहे हैं।
मोबाइल ऐप: भारत सरकार के ‘फार्मर रजिस्ट्री यूपी’ ऐप के जरिए घर बैठे रजिस्ट्री कर सकते हैं।
सीएससी केंद्र: नजदीकी जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और खतौनी लेकर निर्धारित शुल्क देकर रजिस्ट्री कराई जा सकती है।
सुविधाएं और लाभ
किसान कार्ड से किसानों की बोई गई फसलों का विवरण हर सत्र में रिकॉर्ड होगा।
सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभार्थियों के सत्यापन में आसानी होगी।
किसान क्रेडिट कार्ड, फसली ऋण, और फसल बीमा से जुड़ी सुविधाएं सरल बनेंगी।
डॉ. दिनेश चंद्र ने सभी किसानों से समय पर फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की है ताकि योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिल सके।