अपराध
210 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट – गणपत राय
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 210 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद हुए शराब की अनुमानित कीमत 25 हजार रूपये है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि, “शराब की तस्करी कर रहे एक अभियुक्त को हमने गिरफ्तार किया है। जिससे पास से कुल 210 लीटर शराब बरामद हुआ है। इसके अलावा हमने घटना में प्रयुक्त अर्बन क्रूजर गाड़ी को भी सीज कर दिया है। गाड़ी की डिग्गी में पूरी तरह शराब की पेटी भरी हुई थी। इसके अलावा बैक सीट पर भी शराब की कुछ बोतलों को रखा गया था।”
Continue Reading
