मिर्ज़ापुर
20 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

गिरोहबंद समाजविरोधी एक्ट में था वांछित
मीरजापुर। जनपद मीरजापुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना जमालपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से संबंधित एक वांछित इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
थानाध्यक्ष जमालपुर अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 21 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना जमालपुर क्षेत्र से अभियुक्त राजेश कुमार यादव पुत्र बाण यादव उर्फ बाबा, निवासी भटकैया हरिद्वारी, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना जमालपुर में मुकदमा संख्या 302/2024, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है।पुलिस ने नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।