Uncategorized
18 नवंबर को अदा की जाएगी अगहनी जुमे की नमाज
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी। मोहल्ला काजिसादुल्लापूरा स्थित बुनकर बिरादराना तंजीम बायिसी के पूर्व सरदार स्व0 हाजी अब्दुल कलाम के आवास पर सालाना होने वाली अगहनी जुमें की नामाज की तैयारी को ले कर बुनकर बिरादराना तंजीम बायींसी के सरदार हाजी मोइनुद्दीन उर्फ़ कल्लू हफीजी की अध्यक्षता में पुरे काबीना की बैठक हुयी । बैठक में बाईसी तंजीम के सरदार हाजी मोइनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफीजी ने बताया की सदियो पुरानी अगहनी जुमे की नमाज की जो पारम्परा है उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज कबीना के सभी ने ये तय किया है की इस साल अगहनी जुमे की नमाज़ दि0 18/11/22 को पूरानापुल पुल्कोहना ईदगाह मे अदा की जायेगी । इस मौके पर सरदार साहब ने सभी बुनकर भाइयो से अपील की कि अगहनी जुमे की नमाज सभी बुनकर भाई अपना अपना कारोबार बन्द कर नमाज अदा कर दुआखानी में शामिल हो ।
इस मीटिंग में सामिल,हाजी मंजूर,हाजी बाबू ,गुलाम मो0 उर्फ दरोगा, अफरोज अंसारी,पार्षद हाजी ओकास अंसारी,हाजी रहीम,हाजी यासीन माईको,गुलशन अली पार्षद,हाजी स्वालेह,डा 0 इम्तियाजुद्दीन, सरदार मोइनुदिन,हाजी मुगल, हाजी इस्तियाक,मौलाना सकील,बाऊ सरदार, हाफिज नसीर, हाजी महबूब अली, बाबूलाल किंग,हाजी तुफैल,हाजी गुलाब,हाजी मतिउल्ला, हाजी नइम,मो0 हारून, हाजी अली अहमद,हाजी रफीक, नसीर सरदार, रेयाज अहमद,मोबिन अंसारी,सुक्खू अंसारी,सहित काबीना के सारे सदस्य मौजूद थे।