अपराध
17 लाख की धोखाधड़ी, दुकान हड़पने का मामला दर्ज
वाराणसी। कैंट क्षेत्र में धोखाधड़ी और कूटरचना के जरिए 17 लाख रुपये और एक दुकान हड़पने का मामला सामने आया है। फुलवरिया निवासी कमल कुमार की शिकायत पर कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
कमल कुमार के अनुसार, उनके पूर्व परिचित मिर्जापुर के चुनार निवासी आशीष पटेल ने 2022 में व्यवसाय के नाम पर उनसे 17 लाख रुपये लिए थे। इसके बाद आशीष और उसके चाचा रमेश कुमार के साथ गारमेंट शॉप का जीएसटी पंजीकरण कराया गया।
आरोप है कि आशीष ने धोखाधड़ी करते हुए दुकान को 41 लाख रुपये में बेच दिया। जब कमल कुमार ने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Continue Reading