वाराणसी
17 दिसम्बर को पीएम मोदी के काशी आगमन के पूर्व भाजपा ने वाराणसी महानगर एवं जिले में चलाया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
स्वच्छता पखवारे के तहत स्वच्छता अभियान पीएम के आगमन तक जारी रहेगा
वाराणसी: काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 दिसम्बर को दो दिन के लिए काशी प्रवास पर आ रहें है। अपने प्रिय सांसद के आने के पूर्व हर बार भाजपा जिला व महानगर की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। लेकिन इस बार 3 राज्यो में अभूतपूर्व विजय के बाद मोदी जी का काशी आगमन हो रहा है जिसके चलते कार्यकर्ता व काशी वासी काफी उत्साहित है,भाजपा ने इस बार स्वच्छता पखवारा चलाने का निर्णय लिया है।
इसी स्वच्छता पखवारे के तहत आज वाराणसी महानगर एवं जिले में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ हुआ इस अभियान में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, महापौर अशोक तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की अगुवाई में सरदार पटेल की मूर्ति मलदहिया से आज पूर्वान्ह 7.30 बजे स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल की प्रतिमा को स्नान कराकर एवं माल्यार्पण करके हुई तत्पश्चात प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र से मलिन बस्ती तक स्वच्छता अभियान चलाया गया अभियान में शामिल बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने झाड़ू लगाई
इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने काशी से ही राष्ट्र व्यापी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। आज स्वच्छता अभियान जन आंदोलन का रुप धारण कर चुका है। कहा कि जब भी पीएम काशी आते हैं तब संगठन द्वारा पुरे महानगर व जिले में अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। जिसका परिणाम है कि आज काशी स्वच्छ एवं सुंदर दिखाई दे रही है। देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक साफ सुथरी काशी को देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं।
स्वच्छता अभियान में प्रदीप अग्रहरि, राकेश शर्मा, जगदीश त्रिपाठी, एडवोकेट अशोक कुमार, मधुकर चित्रांश, ई. अशोक यादव, पाषर्दगण सिद्धनाथ शर्मा, मदन मोहन दुबे,राजेंद्र यादव, बृजेश चौरसिय, सत्य प्रकाश जायसवाल, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने शुलटंकेश्वर एवं कर्दमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चलाया स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मण्डल के कर्दमेश्वर मन्दिर प्रांगण व शूलटकेश्वर मण्डल के शूलटकेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुमार सिद्धार्थ , पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल, मिथिलेश सिंह, बिहारी पटेल,रमेश विश्वकर्मा,संजय मिश्रा, अनिल सिंह, मण्डल अध्यक्ष राममिलन मौर्या , वीरू सिंह , गोबिंद गुप्ता,कमलेश प्रजापति, प्रदीप जयसवाल, अनिल पाल, अमित सिंह,आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।