अपराध
15 हजार घूस लेते चकबंदी अधिकारी गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई

गाजीपुर/ वाराणसी। सोमवार सुबह वाराणसी के शास्त्रीनगर इलाके में विजिलेंस टीम ने किराए के मकान में रह रहे सीओ चकबंदी सैदपुर के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान सीओ चकबंदी गजाधर सिंह को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी ने प्रेस नोट जारी कर इस घटना की पुष्टि की है।
प्रेस नोट के अनुसार, शिकायतकर्ता विनीत कुमार राय ने सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत की थी कि उन्होंने मौधिया ग्राम सभा में चकबंदी के दौरान सीमांकन के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके लिए सीओ गजाधर सिंह ने 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
इस संबंध में जब शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक, उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी सेक्टर को लिखित शिकायत दी। जांच के बाद आरोप सही पाया गया। इसके बाद विजिलेंस वाराणसी की टीम ने सीओ चकबंदी गजाधर सिंह को शिकायतकर्ता से ग्राम सभा मौधिया की भूमि खाता संख्या 207/1 के सीमांकन के लिए 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सोमवार को शास्त्रीनगर में लवजी सिंह के किराए के मकान से रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गजाधर सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।