वाराणसी
वागीशा” डिजिटल पत्रिका का हुआ भव्य लोकार्पण, शिक्षकों की नवाचारी पहल को मिली सराहना

वाराणसी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित डिजिटल पत्रिका “वागीशा” को शुक्रवार को एक विशेष अवसर पर क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग डॉ. विनोद राय, डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल, एवं खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने शिक्षकों द्वारा की गई इस अभिनव पहल की मुक्त कंठ से सराहना की।
गौरतलब है कि वागीशा का प्रथम अंक पूर्व बीएसए वाराणसी डॉ. अरविंद कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में तैयार किया गया था। इस पत्रिका में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त प्रमुख कार्यक्रमों एवं जनपद स्तर पर उनके प्रभावशाली क्रियान्वयन को आकर्षक और प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया गया है।
पत्रिका के निर्माण में जिन नवाचारी शिक्षकों ने लेखन व तकनीकी सहयोग प्रदान किया है, उनमें तूबा आसिम, अर्चना सिंह, डॉ. आशा विश्वकर्मा, अब्दुर्रहमान, डॉ. नमिता सिंह, नीलम राय, रत्नेश कुमारी पांडे, अनीता शुक्ला, मनोज कुमार यादव एवं शशि भूषण त्रिपाठी के नाम प्रमुखता से शामिल हैं। इनके नवाचार और समर्पण को सभी ने सराहा।
इस अवसर पर डाइट प्रवक्ता हरगोविंद सिंह पुरी, एसआरजी राजीव सिंह, अरविंद कु. सिंह एवं चंद्रमणि पांडेय सहित कई अन्य शिक्षाविद् भी उपस्थित रहे।
“वागीशा” न केवल विभागीय कार्यों को डिजिटल दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करती है, बल्कि यह शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और शिक्षकों के रचनात्मक योगदान का भी सशक्त माध्यम बनकर उभर रही है।