गोरखपुर
108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ समापन
गोरखपुर। जिले के सहजनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर गुल्टही टोला प्रानपुर में राष्ट्र जागरण एवं नारी सशक्तिकरण के संकल्प के तहत आयोजित चार दिवसीय 108 कुण्डीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ मंगलवार को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यज्ञ भारतीय संस्कृति की अमृतधारा है जो हमें निरंतर ऊपर उठने और स्वंय में सुधार करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि यज्ञ प्रकृति में निरंतर चलने वाली शाश्वत प्रक्रिया है, जिसकी समझ से मन के संकीर्णता के द्वार हटते हैं और दिल के द्वार खुलते हैं।
कार्यक्रम में डॉ. पंड्या ने सैकड़ों साधकों को गुरू दीक्षा भी दी तथा श्रद्धालुओं में तुलसी, आंवला और अन्य पौधे वितरित कर उनकी देखभाल की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला, योगेंद्र लाल श्रीवास्तव एडवोकेट, डा आर.डी. सिंह, नागेंद्र सिंह, अगस्त मुनि शुक्ला, अनिल तिवारी, रामसागर यादव, राम कृष्ण शर्मा सहित अनेक सम्मानित श्रद्धालु उपस्थित रहे।
