वाराणसी
करंट लगने से दस वर्षीय बच्चे की मौत
वाराणसी । लोहता थाना के रहीमपुर कस्बे में मंगलवार को सायं चार बजे बिजली का करंट लगने से दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी।बताया जाता है कि मुबारक अली दस वर्ष आधा दर्जन बच्चों के साथ आइस पाइस का खेल खेल रहा था। इस बीच मुबारक बिजली के खम्भे में नीचे अर्थिंग के लिए लगा नंगा तार की चपेट में आ गया। आस पास के लोग विद्युत उपकेन्द्र पर फोन करके बिजली आपूर्ति को बंद कराने के बाद मुबारक को निजी अस्पताल में ले गये वहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मुबारक इसी थाना क्षेत्र के धन्नीपुर गांव नसीम अंसारी का पुत्र बताया जाता है।
Continue Reading