वाराणसी
10 मार्च को समय प्रात: 8.00 बजे से मतगणना प्रारम्भ होने के समय स्ट्रांग रूम को रिटर्निंगआफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा प्रेक्षकगण द्वारा मतगणना हेतु ई0वी0एम0 निकालने के लिये खोला जायेगा
वाराणसी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत तिथि के अनुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान 7 मार्च को प्रातः7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक जनपद में अवस्थित समस्त अधिसूचित मतदान स्थलों पर सम्पन्न हो चुका है।
निर्वाचन के पश्चात सील्ड ई०वी०एम० व अन्य अभिलेख पहड़िया मण्डी परिसर में बनी दुकानों में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखी गईं है। समस्त ई0वी0एम0 व अभिलेख जमा होने के पश्चात स्ट्रांग रूम रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा मा0 प्रेक्षक द्वारा सील्ड कराये गई है। 10 मार्च को समय प्रात: 8.00 बजे से मतगणना प्रारम्भ होने के समय स्ट्रांग रूम को रिटर्निंग
आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा मा0 प्रेक्षकगण द्वारा मतगणना हेतु ई0वी0एम0 निकालने के लिये खोला जायेगा। इन दोनों कार्यवाहियों के समय सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशीगण स्ट्रांग रूम पर उपस्थित रहकर कार्यवाही देख सकते है तथा अपनी सील भी लगा सकते हैं।