Connect with us

आजमगढ़

होली-रमजान पर सरायमीर थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न

Published

on

आजमगढ़। सरायमीर आजमगढ़ के सरायमीर थाना परिसर में होली और रमजान त्योहार को ध्यान में रखते हुए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी निजामाबाद डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने की।

उन्होंने कहा कि होलिका दहन, होली और रमजान का एक ही समय पर होना संवेदनशील स्थिति पैदा कर सकता है, इसलिए समय रहते सभी लोगों से संवाद कर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए यह बैठक जरूरी थी।

एसडीएम डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने लोगों से अपील की कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या या आशंका हो तो तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं, ताकि समय पर उसका समाधान किया जा सके और दोनों समुदाय मिल-जुलकर अपने-अपने त्योहार शांति और भाईचारे के साथ मना सकें। उन्होंने मुस्लिम समाज से अनुरोध किया कि अगर होली के दिन गलती से उन पर रंग पड़ जाए तो इसे विवाद का कारण न बनाएं और कोशिश करें कि बेवजह घर से बाहर न निकलें।

हिंदू समाज से भी उन्होंने अपील की कि नोनिया टोला में होलिका दहन को लेकर जो पुराना विवाद था, उसे देखते हुए इस बार नई जगह चिन्हित की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व स्थल काफी संकरा है, जहां किसी आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड या अन्य बचाव दलों के पहुंचने में दिक्कत होगी, जबकि नई जगह अधिक उपयुक्त है, इसलिए सभी लोग वहीं पर होलिका दहन करें।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि पिछले वर्षों में जिन स्थानों पर विवाद हुआ था, वहां के लोगों से पहले ही बातचीत कर ली गई है।

Advertisement

उन्होंने सभी से अपील की कि रंग उन्हीं पर डालें, जिन्हें पसंद हो, जबरदस्ती करने से बचें और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडे ने भी कहा कि इस बार होली और रमजान एक ही दिन पड़ रहे हैं, ऐसे में दोनों समुदायों की जिम्मेदारी है कि आपसी सहयोग और समझदारी के साथ त्योहार मनाएं, जिससे कोई विवाद न हो।

बैठक में तहसीलदार निजामाबाद केशव प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद उर्फ पप्पू पेजर, सुजीत बरनवाल, शैलेश प्रजापति, अमन जायसवाल, छोटू प्रधान, आरिफ प्रधान, सभासद सिद्धार्थ गुप्ता, सूरज सोनी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने सभी को होली और रमजान की शुभकामनाएं देते हुए बैठक समाप्त की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page