वाराणसी
होली-रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
सारनाथ (वाराणसी)। होली और रमजान को लेकर पुराना पुल चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी, चौकी प्रभारी समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एसीपी ने बताया कि होली के दिन जुमा की नमाज भी अदा की जाएगी, इसलिए सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई। प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है और किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
त्योहारों के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और स्थानीय पुलिस को होली दहन स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में पार्षद और क्षेत्र के अन्य सम्मानित लोग भी शामिल हुए।
Continue Reading