गाजीपुर
होराइजन ट्रस्ट की प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में 35 छात्रों ने लिया भाग
कासिमाबाद (गाजीपुर)। होराइजन ट्रस्ट मोहम्मदाबाद के तत्वावधान में रविवार की सुबह पीएस पब्लिक स्कूल कासिमाबाद में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा स्तर के 35 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ट्रस्ट के ट्रस्टी कुबेरनाथ पांडेय ने बताया कि यह प्रतिभा खोज प्रतियोगिता केवल कासिमाबाद तक सीमित नहीं है, बल्कि मोहम्मदाबाद एवं हार्टमनपुर में भी आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्रों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 3001, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2001 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 1001 रुपये नगद के साथ प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र व ट्रॉफी दी जाएगी।

कुबेरनाथ पांडेय ने यह भी बताया कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चयनित तीन श्रेष्ठ विद्यार्थियों को आगामी माइंड शो प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा, जिसमें चैंपियन एवं विजेता छात्रों को साइकिल, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 500 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर पीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक श्रीकांत सिंह, राम जी शर्मा, सत्यम शर्मा तथा रामाश्रय कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
