वाराणसी
होमगार्ड ने पुलिस कमिश्नर आवास पर लगायी फांसी

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर आवास पर ड्यूटी कर रहे एक होमगार्ड ने रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान फूलपुर थाना अंतर्गत अमौत गांव निवासी अमरीका पटेल उर्फ अंबिका (42 वर्ष) के रूप में हुई है। वह बीते तीन दिनों से यूपी-112 की ड्यूटी पर कमिश्नर आवास पर तैनात थे।
सूचना मिलते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
परिजनों के मुताबिक, अमरीका लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें टाइफाइड हुआ था, जिसके बाद से प्लेटलेट्स का स्तर लगातार घटता-बढ़ता रहता था। इससे वे मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगे थे।

सुबह गए थे ड्यूटी पर, रात को मिली मौत की खबर
मृतक के भाई अरविंद पटेल ने बताया कि अमरीका रविवार सुबह 8 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। रात तक जब वे घर नहीं लौटे और उनका फोन भी बंद मिला तो परिवार ने खोजबीन शुरू की। रात करीब ढाई बजे पुलिस का फोन आया कि अमरीका ने फांसी लगा ली है और उन्हें सीधे पोस्टमॉर्टम हाउस बुलाया गया।
2011 में हुए थे नियुक्त, परिवार में पत्नी और दो बच्चे
अमरीका पटेल वर्ष 2011 में होमगार्ड सेवा से जुड़े थे। तीन भाइयों में सबसे बड़े अमरीका के परिवार में पत्नी सरिता, 10 वर्षीय बेटी रितिका और 8 वर्षीय बेटा आदित्य हैं।