वाराणसी
हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में बीएचयू ने कोरौता को 4-1 से हराया

मिर्जामुराद (वाराणसी)। काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित प्रथम स्व. सरला जैन अंडर-17 बालक हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मालवीय स्पोर्टिंग क्लब बीएचयू (BHU) ने कोरौता हॉकी एकेडमी को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में बतौर अतिथि डिप्टी डायरेक्टर एके. यादव, डायरेक्टर फार्मेसी प्रो. आशुतोष मिश्र, डीन एकेडमिक डॉ. डी.एम. श्रीवास्तव मौजूद रहे। जबकि समापन समारोह में पूर्व प्रधान गुड्डू सिंह मुख्य अतिथि रहे।
फाइनल मुकाबले में बीएचयू की ओर से पहला गोल मैच के 8वें मिनट में निशांत यादव ने किया। कोरौता हॉकी एकेडमी के लिए आकाश राजभर ने 13वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद बीएचयू के राहुल यादव ने लगातार दो गोल कर टीम को 3-1 की बढ़त दिलाई। 37वें मिनट में रमेश यादव ने चौथा गोल दागकर बीएचयू को 4-1 से विजयी बना दिया।
मैच में निर्णायक की भूमिका में सौरभ सिंह, रोहित पटेल, अविनाश और विकास रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता और अतिथियों का स्वागत काशी इंस्टीट्यूट के स्पोर्ट्स ऑफिसर अजय विक्रम सिंह ने किया।