वाराणसी
हुकुलगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में कोहराम

वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज मोहल्ले में शनिवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई, वहीं परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान 31 वर्षीय सागर विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, हुकुलगंज स्थित दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले गोपाल विश्वकर्मा का पुत्र सागर शनिवार को किसी बात से बेहद नाराज था। परिवार में पहले भी विवाद होते रहे थे, लेकिन इस बार सागर ने आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों को जब इसका पता चला, तो उन्होंने तत्काल सागर को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।