Connect with us

मिर्ज़ापुर

हीट वेव से बचाव के लिये जिला आपदा प्रबंधन चौकस

Published

on

मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर जनपद में हीट वेव के प्रभावों को कम करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारियों को हीट वेव प्रबंधन के तहत आवश्यक जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

बैठक में चैत्र नवरात्रि मेले को ध्यान में रखते हुए माँ विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर में विशेष व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए। इसमें निःशुल्क प्याऊ, वाटर कूलर, छांव हेतु टेंट, फ्लोर मैट और कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को आशा और एएनएम के माध्यम से घर-घर ओआरएस पैकेट वितरण का निर्देश दिया गया, साथ ही हीट वेव से संबंधित बीमारियों की पहचान और त्वरित उपचार के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने की बात कही गई।

पर्यटन, नगर पालिका और परिवहन विभाग को बस स्टैंड, धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशन पर छांव और प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। शिक्षा विभाग को हीट वेव के दौरान स्कूलों के समय में परिवर्तन और पर्याप्त शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

विद्युत विभाग को पीक आवर्स में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया, जबकि जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नगर विकास, नगर पालिका, नगर पंचायत और श्रम विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों और फैक्ट्रियों में छांव और पेयजल की व्यवस्था के साथ कार्मिकों की ड्यूटी शेड्यूल में बदलाव करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिव प्रताप शुक्ल, उपजिलाधिकारी मड़िहान सौम्या मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa