मिर्ज़ापुर
हिस्ट्रीशीटर मन्नी सरदार अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, 30 से अधिक मुकदमों में वांछित
मीरजापुर। अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली कटरा पुलिस ने बुधवार को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सर्वजीत सिंह उर्फ मन्नी सरदार को एक 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ पहले से ही 30 से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत को0कटरा थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह, उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव, अरविंद नाथ शर्मा, व मो. मीराज अली की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मन्नी सरदार जिला मीरजापुर का टॉप-10 अपराधी है और गैंगस्टर व गुंडा एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में वांछित रहा है।
