गोरखपुर
हिस्ट्रीशीटर के भाई पर धमकी का आरोप, राइस मिल मालिक ने एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
गोरखपुर। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौरा निवासी राइस मिल मालिक अजीत गुप्ता पुत्र कमलेश गुप्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते 16 जनवरी 2026 की रात में हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र उर्फ भक्कू यादव अपने साथी शहजादे और कुछ अज्ञात के साथ मिलकर कुटाई करने के लिए रखा गया धान के लाट से करीब 30 बोरा धान चुरा ले गया था।
मिल मालिक अजीत गुप्ता की तहरीर पर हरपुर-बुदहट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों नामजद अभियुक्तों को 10 बोरा धान बरामद करते हुए जेल भेज दिया गया। जेल जाने के बाद हिस्ट्रीशीटर का भाई विरेन्द्र यादव पुत्र स्व श्यामकिसुन निवासी ग्राम पंचायत मझौरा द्वारा जान-माल की धमकी दी जा रही है जिससे राइस मिल मालिक अजीत गुप्ता का परिवार अभियुक्त के भाई के डर से सदमे में जीवन जीने को मजबूर होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपना तथा परिवार के सुरक्षा की गुहार लगाया है।
