Connect with us

राज्य-राजधानी

हिस्ट्रीशीटर के घर चला बुलडोजर

Published

on

बरेली। यूपी के बरेली जिले में प्रशासन ने अपराध की कमाई से खड़ी की गई अकूत संपत्ति पर शिकंजा कसते हुए हिस्ट्रीशीटर जुबैर उर्फ पाया के तीन मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई बारादरी क्षेत्र में बुधवार को हुई, जहां बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया।

बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि उक्त भवन बिना नक्शा स्वीकृति के बनाया गया था। कई बार नोटिस देने के बाद कार्रवाई की गई। आरोपी जुबैर के खिलाफ 13 संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट और बलवे के केस शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, जुबैर का नेटवर्क बरेली से लेकर मुंबई तक फैला है। वह मांस तस्करी में लिप्त रहा है और जमानत पर छूटने के बाद से फरार है। पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन मुंबई में मिली थी।

प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान परिजनों ने विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस और पीएसी बल के चलते विरोध सफल नहीं हो सका। बुलडोजर की कार्रवाई के समय तीन थानों की पुलिस मौजूद रही।

Advertisement

बताया जाता है कि जुबैर ने सात सालों में कई अवैध संपत्तियां खड़ी कीं। सूफी टोला में उसकी चार और प्रॉपर्टी प्रशासन के रडार पर हैं। वहीं, जिस मकान को तोड़ा गया, उसके भूतल पर मांसाहारी होटल संचालित होता था, जहां तस्करी के पाये सुबह-सुबह परोसे जाते थे।

जुबैर का आपराधिक सफर तब शुरू हुआ जब उसने पाया-चावल बेचते हुए अपराधियों से संबंध बना लिए। धीरे-धीरे वह तस्करी, दबंगई और अवैध वसूली के जरिए इलाके में कुख्यात हो गया।

प्रशासन ने संकेत दिया है कि अब उसकी बाकी संपत्तियों की भी जांच होगी और अवैध पाए जाने पर सभी पर बुलडोजर चलेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page