Connect with us

दुनिया

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल की हवाई कार्रवाई, लेबनान में तनाव गहराया

Published

on

सीरिया में 85% एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

तेल अवीव में इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने ईरान समर्थित विद्रोही गुटों पर हमले की तैयारी की है। गुरुवार को इजराइली अधिकारियों ने पुष्टि की कि पश्चिमी एशिया में ईरान के समर्थित समूहों के कमजोर पड़ने के बाद ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के लिए यह सबसे उपयुक्त समय है। सैन्य अधिकारी इन हमलों के लिए सही मौके की तलाश कर रहे हैं।

IDF के अधिकारियों का मानना है कि लेबनान में हिजबुल्लाह के कमजोर पड़ने और सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद ईरान अकेला पड़ गया है, जिससे वह अपने परमाणु कार्यक्रम को फिर से बढ़ावा दे सकता है और परमाणु हथियारों की क्षमता भी विकसित कर सकता है।

इजराइल ने हाल ही में सीरिया में अपनी सैन्य गतिविधियों को तेज किया है। एयरस्ट्राइक के जरिए इजराइल ने सीरिया में असद सरकार के सैन्य ठिकानों और हवाई अड्डों को निशाना बनाया है। रिपोर्टों के अनुसार, इन हमलों में सीरिया का 85% एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। अब तक 107 एयर डिफेंस सिस्टम और 47 रडार प्रणाली को निशाना बनाया गया है।

Advertisement

रविवार और सोमवार को इजराइल ने सीरियाई एयरबेस और हथियार डिपो पर हमले किए जिसमें सैकड़ों मिसाइल, 27 लड़ाकू विमान और 24 हेलिकॉप्टर को तबाह कर दिया गया था। इसके अलावा इजराइल ने सीरिया के लटाविया में नौसैनिक ठिकानों को भी निशाना बनाया, जिससे वहां के 15 नौसैनिक जहाज नष्ट हो गए। इन हमलों में इजराइल ने 1800 से अधिक हथियारों का उपयोग किया था।

लेबनान में भी इजराइल ने शुक्रवार को दक्षिणी क्षेत्र में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इजराइल ने आरोप लगाया कि हिजबुल्लाह के ये आतंकी इजराइली नागरिकों के लिए खतरा बने हुए थे और सीजफायर समझौते का उल्लंघन कर रहे थे।

इसके अलावा, गाजा पट्टी में भी इजराइल के हवाई हमले लगातार जारी हैं। गुरुवार को इजराइल ने दक्षिणी गाजा में हवाई हमले कर हमास के आतंकियों को निशाना बनाया। इजराइल के खुफिया अधिकारियों के मुताबिक, ये आतंकी गाजा में मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रकों को हाईजैक करने की योजना बना रहे थे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page