गोरखपुर
हिंदू सम्मेलन में पहुंचे आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
मंत्रोच्चार के बीच हुआ पारंपरिक स्वागत
गोरखपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले बुधवार को गोरखपुर पहुंचे, जहां खोराबार खेल मैदान में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनके आगमन पर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
हिंदू सम्मेलन में गोरखपुर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। आयोजकों के अनुसार सम्मेलन में करीब 5 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात और पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की गई है।

दत्तात्रेय होसबाले सम्मेलन को संबोधित करते हुए सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका जैसे विषयों पर अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना और आपसी एकता को मजबूत करना बताया गया है।
कार्यक्रम को लेकर स्थानीय स्वयंसेवकों और आयोजक मंडल में खासा उत्साह देखा जा रहा है। खोराबार खेल मैदान को सजाया गया है और मंच, ध्वनि व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन भी आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मुस्तैद नजर आया।
