गाजीपुर
हिंदू पीजी कॉलेज में आज से कक्षाएं शुरू

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमवार को ग्रीष्मावकाश के बाद खुल गया। कॉलेज में बीए, बीएससी और एमए विषम सेमेस्टर की कक्षाएं 15 जुलाई से नियमित रूप से संचालित होने लगी। इस संबंध में प्राचार्य प्रो. श्री निवास सिंह की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रवेश प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने छात्रहित में जल्द से जल्द कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर समिति ने सर्वसम्मति से 15 जुलाई से पढ़ाई प्रारंभ करने का निर्णय लिया। प्राचार्य ने छात्रों से अपील की है कि वे हर दिन समय पर कॉलेज पहुंचें और नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होकर मनोयोगपूर्वक अध्ययन करें।
बैठक में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. अरुण कुमार, भूगोल विभाग के सहायक आचार्य सौरभ कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह और इंद्रभान सिंह उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अभिषेक तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।