Connect with us

अपराध

हाथ देकर बाइक रोकी, नाम पूछा और‌ फल‌ व्यवसायी को गोली मारकर फरार हुए बदमाश

Published

on

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

बलिया। फल‌ व्यवसायी राकेश कुमार गुरुवार की शाम लगभग चार बजे अपने किसी साथी के साथ बाइक से फल का तगादा करने दोकटी बाजार जा रहे थे। सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर नागा बाबा कुटी के पास पहुंचते ही अज्ञात हमलावरों ने राकेश को हाथ देकर रूकने का इशारा किया। राकेश ने जैसे ही बाइक रोका, तब तक हमलावरों ने नाम पूछकर गोली चला दी।

संयोग से पहली गोली मिस हुई। इसी बीच बाइक से उतरकर राकेश भागने का प्रयास किया, तभी हमलावरों ने दूसरी गोली चला दी जो सीधा राकेश के कंधे पर जा लगी। गोली लगते ही राकेश सड़क पर गिर गया। इसके बाद हमलावर भाग खड़े हुए। राकेश के साथ रहे बैरिया निवासी युवक शाहरुख ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। हमलावरों के बारे में पूछे जाने पर राकेश ने बताया कि मैं उसमें से किसी को भी पहचानता नहीं हूँ। 

पुलिस ने फल व्यवसायी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।घटना की जानकारी मिलने पर घायल के परिजन भी सोनबरसा पहुंच गये थे। परिजनों ने बताया कि हम लोगों का किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं है। राकेश को गोली किसने मारी ? यह हम लोगों के समझ से परे है।

इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि, एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली है। फिलहाल युवक जिला हॉस्पिटल रेफर हुआ है। कोई तहरीर नही मिली है। युवक से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa