दुर्घटना
हाईवे पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक घायल
रोहनिया (वाराणसी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन सराय पुलिस चौकी के पास ओवरब्रिज स्थित हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। राजातालाब से अखरी की ओर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव के निवासी बाइक सवार लालचंद, रिंकू गुप्ता (35 वर्ष) और चंद्रबली उर्फ चंदू पटेल (50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मोहनसराय चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने रिंकू गुप्ता और चंद्रबली पटेल को मृत घोषित कर दिया। चंद्रबली का इलाज अभी जारी है।
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक अजय को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को अपनी कस्टडी में ले लिया। चालक अजय ने बताया कि वह निजी कंपनी के लिए हाईवे पर लगे खराब ग्रिल को बदलने का काम कर रहा था, जिसके लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा था।
मृतक रिंकू गुप्ता पावर लूम का काम करते थे और अपने परिवार में पत्नी मीना देवी, माता विमला देवी, एक लड़का और तीन बेटियों का भरण-पोषण करते थे। वहीं, चंद्रबली पटेल भी पावर लूम का काम करते थे और वह अपने परिवार में पत्नी कुसुम देवी, माता शांति, पिता किशोर और तीन बच्चों का पालन करते थे। सड़क दुर्घटना में एक साथ दो लोगों की मौत की खबर सुनकर उनके परिवारों में शोक की लहर फैल गई, वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है।