गाजीपुर
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर युवक की मौत

गुस्साए ग्रामीणों ने सैदपुर-चिरैयाकोट एवं परमानपुर मार्ग को जाम करके मांगा मुआवजा
बहरियाबाद (गाजीपुर) जयदेश। बहरियाबाद पानी टंकी के पास राज मैरिज लान के पश्चिम तरफ हाईटेंशन तार खेत में गिरने से रविवार को लगभग 2:30 बजे के आस-पास अखिलेश यादव पशुओं को चारा खिलाने के लिए जा रहा था। अचानक तार की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। हजारों की संख्या में गुस्साए ग्रामीणों एवं परिजनों ने पानी टंकी बहरियाबाद तिराहे पर चिरैयाकोट-सैदपुर मार्ग एवं बहरियाबाद-लालगंज मार्ग को शाम 6:30 बजे बुरी तरह से जाम करके धरने पर बैठ गए।
बिजली निगम पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग करने लगे। शाम का समय होने की वजह से भारी संख्या में वाहनों की कतार तीनों मार्ग पर लग गई। शाम 7:30 बजे सीओ सैदपुर अनिल कुमार के जाने पर और उनके परिजन को आश्वासन देने पर किसी तरह से जाम को समाप्त किया गया। बहरियाबाद थानाध्यक्ष के.पी. सिंह को जानकारी मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह से जाम को खत्म करने में मदद की और रोते-बिलखते परिजनों को आश्वासन देकर रिपोर्ट लिखवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बृजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, बिजली वितरण खंड सैदपुर ने बताया कि खेत में गिरा हुआ हाईटेंशन तार जर्जर नहीं था। बरसात और हवा की वजह से रविवार दोपहर ही तार टूटकर गिर गया था। मृतक परिवार को ₹5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह अक्सर तार टूटकर गिरता रहता है तथा स्पार्किंग भी होती रहती है। आज सुबह से ही इसी जगह पर स्पार्किंग हो रहा था। बिजली विभाग के कर्मचारियों को इस हाईटेंशन तार को ठीक करने के लिए कहा गया था, लेकिन आज दोपहर से इस क्षेत्र में तेज वर्षा होने के कारण चारों तरफ खेतों में पानी भरा हुआ था। बिजली विभाग के कर्मचारी तार को जोड़ने के लिए आए और बिना जोड़े ही चले गए। परिजनों का आरोप है कि मृतक को तार में लिपटा हुआ देख बिना बताए भाग गए। दिनेश यादव के दो लड़कों में यह छोटा पुत्र था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।