गाजीपुर
हाईकोर्ट से अब्बास अंसारी को बड़ी राहत, यूपी की सियासत में नया मोड़
गाजीपुर/मऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया भूचाल तब आया जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ी राहत दी। कोर्ट ने निचली अदालत की दो साल की सजा पर रोक लगाते हुए उनकी विधायकी बहाल होने का रास्ता साफ कर दिया।
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त होने की स्थिति बन गई थी।
हालांकि हाईकोर्ट के ताज़ा आदेश से अब्बास अंसारी को फिलहाल राहत मिली है और प्रदेश की राजनीति में अंसारी परिवार का दबदबा फिर से मजबूत होता दिखाई दे रहा है।
कानूनी जानकारों का कहना है कि यह आदेश फिलहाल राहत देने वाला है, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी जा सकता है। विपक्ष ने इस फैसले को जनता की जीत बताया है, जबकि सत्ता पक्ष में हलचल तेज हो गई है।
