चन्दौली
हर गांव में होगा वृहद पौधरोपण, ब्लाक प्रमुख ने किया अभियान का शुभारंभ

चहनियां (चंदौली)। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत बुधवार को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल, खंड विकास अधिकारी राजेश नायक ने चहनियां ब्लाक मुख्यालय परिसर में चितवन का पौधा लगाकर वृहद पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। वृक्षारोपण अभियान के तहत पूरे ग्राम पंचायतों में फलदार वृक्ष, आम, अमरूद, आंवला, अनार, इमली, नीम, अशोक, पीपल, बरगद के 1 लाख 62 हजार पौधे रोपे गए।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पहल का दूसरा चरण है, जिसके तहत प्रत्येक नागरिक को अपनी मां और धरती माता के नाम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पेड़-पौधों से कई फायदे हैं। खंड विकास अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और माताओं-बहनों के प्रति सम्मान व्यक्त करना है। वृक्ष हमारे जीवन का प्राण तत्व है। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख द्वारा दर्जनों छाया व फलदार पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार, एडीओ पंचायत अधिकारी राकेश दीक्षित, ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद यादव, एकाउंटेंट जितेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश गुप्ता, वीरेन्द्र यादव, अर्चना कुमारी आदि लोग मौजूद रहे।