अपराध
हर्बल उत्पादों के प्रचार के बहाने आभूषण लेकर भागे ठग
वाराणसी। जिले के लोहता थाना क्षेत्र के खेवसीपुर गांव में हर्बल उत्पादों के प्रचार की आड़ में ठगी का मामला सामने आया है। दो युवक तीन महिलाओं को झांसा देकर उनके आभूषण लेकर फरार हो गए।
पीड़िता विमला देवी ने बताया कि दोनों युवक उनके घर आए और खुद को हर्बल उत्पादों का प्रचारक बताया। उन्होंने कहा कि उनके पास आभूषणों की सफाई के लिए विशेष हर्बल पाउडर है जिससे गहने नई तरह चमकने लगेंगे। विश्वास दिलाने के लिए उन्होंने पहले एक आभूषण पर यह पाउडर लगाकर दिखाया।
इसके बाद विमला देवी और उनकी बेटी चंदा ने अपने अन्य आभूषण भी सफाई के लिए दे दिए। जैसे ही गहने उनके हाथ में आये दोनों युवक मौका देखकर फरार हो गए। पीड़ित महिलाओं ने तुरंत घटना की जानकारी लोहता थाने में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Continue Reading
