वाराणसी
हरे पेड़ की कटाई का भाजपा नेता ने किया विरोध, पुलिस पर लगाया अनसुनी का आरोप

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना गांव में शनिवार की सुबह महुआ के हरे पेड़ की कटाई धड़ल्ले से की जा रही थी कि स्थानीय निवासी भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री प्रेमनारायण पटेल ने हरे पेड़ की कटाई का विरोध किया और इस मामले को मिर्जामुराद थाना प्रभारी को अवगत कराया।
इस पर थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि करधना चौकी (मिर्जामुराद) पर चले जाइये। इससे नाराज भाजपा नेता ने हरे पेड़ की कटाई के मामले को डीसीपी गोमती जोन एवं एसीपी राजातालाब को अवगत कराते हुए स्थानीय पुलिस के रवैये की आलोचना की।
प्रेमनारायण पटेल ने बताया कि लगभग 70 वर्ष पुराने पुश्तैनी महुआ के हरे वृक्ष को पुलिस की मिलीभगत से काटा जा रहा था, जिसकी कोई अनुमति भी नहीं ली गई है। इधर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हरे पेड़ों की कटाई हो रही है लेकिन शिकायत के बावजूद जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इधर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि हरा वृक्ष नहीं, केवल डालियां काटी गई हैं।