सोनभद्र
हरितालिका तीज पर महिलाओं ने की पति की दीर्घायु व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना

बीजपुर/सोनभद्र। अखंड सौभाग्य और मंगलकामना का महापावन पर्व हरितालिका तीज मंगलवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर बड़े ही श्रद्धा और विधि-विधान के साथ मनाया गया। कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं ने अपने घरों तथा मंदिरों में व्रत कर भगवान शिव-पार्वती की आराधना की।
दिनभर निर्जला उपवास रखकर उन्होंने पति की दीर्घायु, परिवार में सुख-समृद्धि, प्रगति और यशवृद्धि की प्रार्थना की।माना जाता है कि इस व्रत को श्रद्धा और आस्था के साथ करने वाली महिलाओं को वैवाहिक जीवन में सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
हरितालिका तीज के अवसर पर क्षेत्र के प्राचीन अजीरेश्वर महादेव मंदिर जरहाँ, मां दुधहिया देवी मंदिर पुनर्वास, बेड़िया हनुमान मंदिर, झडेश्वर महादेव मंदिर खैरी और एनटीपीसी परिसर स्थित रिहंदेश्वर महादेव मंदिर समेत कई देवालयों में महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही।
व्रतधारियों ने पूजन-अर्चन के साथ धार्मिक कथा सुनी, जिसका क्रम देर शाम तक चलता रहा। बुधवार की सुबह स्नान-ध्यान के बाद महिलाएं विधिपूर्वक व्रत का पारण करेंगी।