Connect with us

अपराध

हरभजन सिंह हत्याकांड: 13 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Published

on

कैमूर। जिले के अधौरा प्रखंड के लोहारा गांव निवासी युवक हरभजन सिंह पिता प्रभु सिंह की अपराधियों ने विगत दिनों हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया था। घटना के 13 दिन बाद भी उद्वेदन नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय अधौरा में धरना प्रदर्शन कर 8 घंटा तक चक्का जाम रखा। धरनार्थी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। चक्का जाम के दौरान पूरी तरह से आवागमन बाधित रहा, बाजार के सभी दुकान समर्थन में बंद रहे।

ग्रामीणों का कहना था कि युवक के हत्यारों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करे, मृतक के परिजनों को सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार दे, मृतक के परिजनों के आश्रितों को नौकरी, मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये एवं अधौरा और लोहारा थाना में 102 वाहन सरकार दे। आदि मांगों को लेकर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन पर डटे रहे।

धरना के दौरान भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव पहुंचे और उपस्थित जनता को संबोधित कर जाम को हटाने का काम किए। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी कर घटना में दोषियों को स्पीड ट्रायल से सजा दिलाने की मांग की। विधायक रामचंद्र यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी हाल में युवक हरभजन के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर पुलिस प्रशासन अपराधियों का तत्काल उद्वेदन कर गिरफ्तारी नहीं करती है तो धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय में किया जाएगा।

विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि मैंने स्वयं एसपी कैमूर से इस घटना पर बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर अपराधियों का वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धरना प्रदर्शन स्थल पर स्थानीय थाना अध्यक्ष अधौरा एवं लोहारा थाना अध्यक्ष उपस्थित होकर जनता को भरोसा दिलाए एवं आश्वासन दिया कि अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा।

उधर विधायक रामचंद्र यादव के द्वारा एसपी से हुई वार्ता को जनता के बीच बताया गया। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस एवं विधायक रामचंद्र यादव के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ को आश्वासन देकर जाम को हटाया गया। पुलिस प्रशासन अगर अपना कड़ा रुख अख्तियार कर अपराधियों तक नहीं पहुंचती है तो आने वाले समय में कई लोगों की हत्याएं हो सकती हैं। अपराधियों का मनोबल और बढ़ता चला जाएगा। उपस्थित लोगों ने कहा कि इस घटना में निर्दोष लोगों को नहीं फंसाया जाए, जो दोषी हैं उन्हें नहीं बख्शा जाए।

Advertisement

इस मौके पर बसपा नेता मुन्ना पांडे, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रकाश सिंह सहित काफी संख्या में लोहारा गांव के ग्रामीण एवं अधौरा प्रखंड के अन्य गांवों से ग्रामीण भी युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग में उपस्थित रहे। लोगों का मानना है कि युवक के हत्यारों को अगर पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो यह लड़ाई जारी रहेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page