गोरखपुर
हरपुर बुदहट-रामपुर गरथौली मार्ग पर चलना दुश्वार, 20 गांवों की जनता बेहाल
सड़क नहीं, गड्ढों का समंदर
गोरखपुर। सहजनवा तहसील क्षेत्र के हरपुर बुदहट से रामपुर गरथौली को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। लगभग 20 गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला यह रास्ता पूरी तरह से टूट चुका है और गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क पर चलना किसी दुःस्वप्न से कम नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग दशकों से उपेक्षित है, जिसके कारण आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं।
जर्जर सड़क के कारण सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्रों, बीमारों और राहगीरों को हो रही है। बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब गड्ढों में पानी भर जाने से उनकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय निवासियों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि चुनाव के समय हर राजनीतिक दल के नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही यह मुद्दा ठंडे बस्ते में चला जाता है। किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता या प्रशासनिक अधिकारी की नजर इस जनहित के मुद्दे पर नहीं पड़ रही है। जनता लंबे समय से इस सड़क के नवीनीकरण की मांग कर रही है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
ग्रामीणों ने एक स्वर में मांग की है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस मार्ग के पुनर्निर्माण पर तत्काल ध्यान दें, ताकि लगभग दो दर्जन गांवों की जनता को इस नारकीय यातना से मुक्ति मिल सके। यह मार्ग केवल सड़क नहीं, बल्कि इन गांवों की जीवन रेखा है।
