गोरखपुर
हरपुर बुदहट चौराहे पर नकली दवाइयों का खेल, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़

गोरखपुर। जनपद के हरपुर बुदहट चौराहे पर एक ऐसा कड़वा सच सामने आया है जिसने न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है, बल्कि आम जनता के विश्वास को भी गहरा आघात पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार, यहां खुलेआम नकली दवाइयों का कारोबार चल रहा है। एस.के. मेडिकल स्टोर नामक एक प्रतिष्ठान पर दवाओं की गुणवत्ता और वैधता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मेडिकल स्टोर पर मिल रही कई दवाएं न तो प्रमाणित कंपनी की हैं, न ही उन पर किसी सरकारी जांच की मुहर है।
जनता का आरोप है कि इन नकली दवाओं के सेवन से बीमारियां ठीक होने के बजाय और भी गंभीर दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं। मरीजों की हालत बिगड़ने के कई उदाहरण सामने आ चुके हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी अब तक मौन हैं। जनता की पीड़ा और गुस्सा इस बात से झलकता है कि बिना किसी रियायत के धन उगाही की जा रही है — यानी मर्ज भी बढ़ रहा है और जेब भी खाली हो रही है।
स्थानीय नागरिकों ने इस पूरे मामले की शिकायत चिकित्सा अधिकारी को दी है और गहन जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस तरह की लापरवाही पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह न केवल लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बनेगा बल्कि चिकित्सा व्यवस्था पर से जनता का भरोसा भी पूरी तरह टूट जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, एस.के. मेडिकल स्टोर पर बेची जा रही कुछ दवाएं बिना बिल के और बिना उचित अनुमति के विक्रय की जा रही हैं। कई लोगों का कहना है कि दवा के पैकेटों पर एक्सपायरी तिथि मिटाई गई है या दोबारा छापी गई है। यह सीधे-सीधे फर्जीवाड़े की श्रेणी में आता है।
जनता ने अपील की है कि प्रशासन तुरंत संज्ञान ले और संबंधित विभाग सख्त कार्रवाई करे। क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी से यह अपेक्षा की जा रही है कि वे इस गंभीर मामले की जांच कर दोषियों पर न केवल जुर्माना लगाएं बल्कि ऐसे तत्वों को हमेशा के लिए मेडिकल कारोबार से प्रतिबंधित करें।
आज जरूरत इस बात की है कि शासन-प्रशासन इस कड़वे सच से आंख न चुराए। यह कोई सामान्य लापरवाही नहीं, बल्कि इंसानियत के खिलाफ अपराध है। बीमार व्यक्ति जब दवा खरीदने जाता है तो उसे राहत की उम्मीद होती है, लेकिन यदि वहीं से उसकी परेशानी और बढ़ जाए तो यह समाज और व्यवस्था दोनों के लिए शर्म की बात है।
हरपुर बुदहट चौराहे की जनता अब प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठी है कि जल्द ही इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो, दोषियों को सजा मिले और लोगों को भरोसा कि उनका जीवन अब किसी के लालच का शिकार नहीं होगा।